भारत में 2 जुलाई को वनप्लस स्मार्ट टीवी लॉन्च होगी

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। चीनी ब्रांड वनप्लस भारत में 2 जुलाई को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से दो नए किफायती सेट लॉन्च करने के लिए तैयार है।
वनप्लस के संस्थापक और सीईओ पेटे लाउ ने कहा, हम स्मार्ट टीवी सीरीज को पेश करने के लिए उत्सुक हैं। वनप्लस स्मार्ट टीवी आधुनिक तकनीक से लैस है, जिससे हमारे ग्राहक किफायती दाम में अच्छा स्मार्ट टीवी अनुभव ले सकें।
वनप्लस का लक्ष्य अपने ग्राहकों को अच्छा कनेक्टेड इकोसिस्टम अनुभव प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि वनप्लस टीवी की नई रेंज ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता, बेहतरीन प्रीमियम डिजाइन और इन-क्लास डिस्पले का अनुभव उचित दाम में प्रदान करेगा।
कंपनी ने 2019 में अपना पहला स्मार्ट टीवी क्यू1 लॉन्च किया था, जिसे ग्राहक अभी भी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये में रिटेल शॉप से खरीद सकते हैं।
Created On :   8 Jun 2020 9:00 PM IST