- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- OnePlus Smart TV will be launched in India on 2 July
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में 2 जुलाई को वनप्लस स्मार्ट टीवी लॉन्च होगी

हाईलाइट
- भारत में 2 जुलाई को वनप्लस स्मार्ट टीवी लॉन्च होगी
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। चीनी ब्रांड वनप्लस भारत में 2 जुलाई को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से दो नए किफायती सेट लॉन्च करने के लिए तैयार है।
वनप्लस के संस्थापक और सीईओ पेटे लाउ ने कहा, हम स्मार्ट टीवी सीरीज को पेश करने के लिए उत्सुक हैं। वनप्लस स्मार्ट टीवी आधुनिक तकनीक से लैस है, जिससे हमारे ग्राहक किफायती दाम में अच्छा स्मार्ट टीवी अनुभव ले सकें।
वनप्लस का लक्ष्य अपने ग्राहकों को अच्छा कनेक्टेड इकोसिस्टम अनुभव प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि वनप्लस टीवी की नई रेंज ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता, बेहतरीन प्रीमियम डिजाइन और इन-क्लास डिस्पले का अनुभव उचित दाम में प्रदान करेगा।
कंपनी ने 2019 में अपना पहला स्मार्ट टीवी क्यू1 लॉन्च किया था, जिसे ग्राहक अभी भी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये में रिटेल शॉप से खरीद सकते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महामारी के झटकों से उबर रही है चीनी अर्थव्यवस्था
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 31 खरब डॉलर
दैनिक भास्कर हिंदी: एलजी ने केजरीवाल सरकार का फैसला पलटा, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सबका इलाज
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुर्वेद औषधि से कोरोना के इलाज का दावा, कालमेघ है नाम , भोपाल मेें हो रही तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या दिल्ली में समुदायिक स्तर पर फैला है कोरोना, जानने के लिए होगी बैठक, सिसोदिया करेंगे शिरकत