कर्नाटक में गुरुवार से लॉकडाउन में आंशिक ढील
बेंगलुरू, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में हॉटस्पॉट और सील किए गए क्षेत्रों को छोड़कर गुरुवार से आंशिक रूप से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी।
राज्य के मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर ने कहा, केंद्र सरकार की 14 अप्रैल की गाइडलाइन के अनुसार और जनता की मुश्किल को कम करने के लिए, 23 अप्रैल से चुनिंदा गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।
अनुमति दी जाने वाली गतिविधियों में केवल पार्सल सेवा के लिए होटलों, कृषि उत्पादक विपणन समिति (एपीएमसी) के केंद्रों, आवश्यक सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी, आवश्यक सेवाएं, और सीमेंट, इस्पात, टाइल्स, ईंटें के उत्पादन और सड़क किनारे के ढाबे शामिल हैं।
निर्माण और सड़क मरम्मत की भी अनुमति दी जाएगी।
इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर को भी गुरुवार से काम करने की अनुमति होगी।
हालांकि, आईटी-बीटी सेक्टर तीन मई तक लॉकडाउन तक बंद रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज भी तीन मई तक बंद रहेंगे।
Created On :   22 April 2020 7:31 PM IST