प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा, डरे नहीं, सतर्क रहें

Prime Minister Modi told people, do not be afraid, be cautious
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा, डरे नहीं, सतर्क रहें
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा, डरे नहीं, सतर्क रहें
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा
  • डरे नहीं
  • सतर्क रहें

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को भारतीयों से अपील की कि वे डरें नहीं बल्कि कोरोनावायरस को लेकर सतर्क रहें। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महामारी के प्रकोप के कारण कोई भी मंत्री विदेश यात्रा नहीं करेगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, डर को न कहें, और सावधानियों को हां कहें।

उन्होंने कहा, मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे भी गैर-जरूरी यात्राएं न करें। हम बड़ी सभाओं को टालकर और इससे बचाव सुनिश्चित करके इस खतरनाक वायरस के फैलने की श्रृंखला को तोड़ सकते हैं।

इससे पहले, मोदी ने होली पर बड़े सामूहिक आयोजन न करने का आग्रह किया था।

इससे पहले दिन में, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी मंत्रालयों के सभी सचिवों को इन स्थितियों से निपटने के लिए लिखा था।

Created On :   12 March 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story