यूपी की जेलों में कैदी बना रहे मास्क

Prisoners are making masks in UPs jails
यूपी की जेलों में कैदी बना रहे मास्क
यूपी की जेलों में कैदी बना रहे मास्क
हाईलाइट
  • यूपी की जेलों में कैदी बना रहे मास्क

लखनऊ, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदी अब कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क बना रहे हैं।

मथुरा जेल ने योजना बनाई है कि वह अपने कैदियों द्वारा बने 500 मास्क राज्य के अन्य कैदियों में बांटेगी।

यह मास्क कैदियों द्वारा शनिवार और रविवार को बनाए गए थे।

जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने कहा कि राज्य की 71 में से 55 जेलों में सरकारी डॉक्टरों के दिशानिर्देशों के मुताबिक डिजाइन किए गए मास्क बनाने की सुविधा है। उन्होंने कहा, 16 जेलों में जहां मास्क बनाने की व्यवस्था नहीं है, हमने वहां जेलरों को बाहर से मास्क लाकर कैदियों में बांटने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा, हमने इन-हाउस प्रशिक्षकों से उपलब्ध संसाधनों के जरिए मास्क बनाने को कहा है। यदि कच्चे माल की अपर्याप्तता है तो हम बाजार से इसकी व्यवस्था करेंगे।

बाराबंकी, गाजियाबाद, फिरोजाबाद और गौतम बुद्ध नगर की जिला जेलों में भी मास्क बनने शुरू हो गए हैं।

पिछले हफ्ते, 71 जेलों के जेलरों को निर्देश दिया गया था कि वे परिसर में सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाएं और कैदियों को अतिरिक्त साबुन बांटें।

साथ ही उन्हें एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर दूरी रखने को भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि केवल मास्क पहन लेना ही इस वायरस के संक्रमण से बचने का पुख्ता तरीका नहीं है, बल्कि साफ-सफाई रखना भी बहुत आवश्यक है।

उत्तर प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं, ऐसे में वॉर्डन से कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने और हर दिन मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। जिला अस्पतालों में लंबी बीमारी के कैदियों को स्थानांतरित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।

Created On :   15 March 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story