24 घंटे में हिंदू की हत्या का दूसरा मामला: किराना व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, बांग्लादेश में 18 दिनों में 6 हत्याएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के लगातार सामने आ रहे मामले आपको झकझोर कर रख देंगे। पड़ोसी मुल्क के रजिस्टर्ड अखबार वीकलीब्लिट्ज के मुताबिक, राजधानी ढाका के पास नरसिंगड़ी में एक और हिंदू शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से शरत चक्रवर्ती मणि (40) को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़े -अमेरिका के बाद अब चीन ने सीजफायर का किया दावा, कहा- भारत-पाकिस्तान समेत कई तनाव वाले देशों के बीच करवाई सुलह
हमलावर पहुंचे दुकान और किया हमला
निवासियों और चश्मदीदों ने बताया कि, शरत चक्रवर्ती मणि, पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में अपनी किराने की दुकान पर थे। कुछ ही देर में हमलावर आए और हिंदू व्यक्ति पर हमला किया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मणि को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह जिंदगी और मौत की जंग हार गए। हॉस्पिटल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि, हमलावर अटैक करने के बाद फरार हो गए और अब भी आजादी से घूम रहे हैं।
18 दिन और 6 मौत
बांग्लादेश में बीते 18 दिनों में कुल 6 हिंदुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, 24 घंटे में सरेआम हत्या की यह दूसरी घटना है। मालूम हो कि, हिस्से जशोर जिले के मोनिरामपुर उपजिला में भी कुछ लोगों ने एक हिंदू को भीड़ के सामने गोली से भून दिया। मृतक का नाम राणा प्रताप बैरागी (38) है। वह बांग्लादेशी अखबार 'दैनिक बीडी खबर' के कार्यकारी संपादक थे। इसी के साथ वह कपालिया बाजार में बर्फ बनाने की फैक्ट्री के भी मालिक थे।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
आए दिन हिंदुओं की हो रही हत्याएं इस बात का सबूत है कि बांग्लादेश में सुरक्षा व्यवस्था एकदम बर्बाद हो चुकी है। पड़ोसी मुल्क की कानून व्यवस्था सवाल उठ रहे हैं। ऐसी स्थिति में यह सवाल बहुत तेजी से उछल रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार कब बंद होंगे? यूनुस सरकार अब तक चुप क्यों है? आरोपियों को कब सजा मिलेगी?
Created On :   6 Jan 2026 11:40 AM IST













