द्विपक्षीय वार्ता: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन से लगा झटका, एकतरफा बात ना करते हुए पाक से कहा द्विपक्षीय समझौतों से सुलझाएं मुद्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान को अपने दोस्त मुल्क चीन से कश्मीर मुद्दे पर झटका लगा है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी और पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर इशाक डार के बीच आयोजित 7वीं रणनीतिक वार्ता के समापन पर जारी संयुक्त बयान में कश्मीर का जिक्र किया है। लेकिन चीन ने पाकिस्तान के पक्ष में कोई एकतरफा बात नहीं कही। इसके बदले चीन ने कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान से द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर सुलझाने को कहा है।
यह भी पढ़े -'टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग गलतफहमी में न रहें', जेएनयू कैंपस में नारेबाजी पर बोले गिरिराज सिंह
चीन ने इंटरनेशनल लॉ को पूरा करने पर जोर दिया है। चीन ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के महत्व को दोहराया है। दोनों देशों ने अपने संयुक्त बयान में समानता और पारस्परिक लाभ के सिद्धांत के तहत सीमा पार जल संसाधन सहयोग करने की जरूरत बताई।वार्ता में संतुलित रुख अपनाते हुए चीन ने पाकिस्तान को कश्मीर पर द्विपक्षीय समाधान का संदेश दिया।
आपको बता दें पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को कैंसिल कर दिया , भारत की इस बड़े एक्शन से पाकिस्तान भड़का हुआ है, लेकिन चीन ने सिंधु जल के रद्द होने के मसले पर पाकिस्तान से कुछ नहीं बोला। पाकिस्तान ने चीन को जम्मू-कश्मीर मामले पर अपनी स्थिति और नवीनतम घटनाक्रमों की जानकारी दी, इस पर चीन ने कहा ये विवादित मुद्दा इतिहास की देन है। इसे यूएन चार्टर, संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक उचित और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना चाहिए।
Created On :   6 Jan 2026 5:36 PM IST












