India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर हुई बातचीत, ट्रेड डील पर फिर से शुरू हो सकती है वार्ता

भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर हुई बातचीत, ट्रेड डील पर फिर से शुरू हो सकती है वार्ता
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने परमाणु सहयोग, रक्षा, ऊर्जा, व्यापार पर बातचीत की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने परमाणु सहयोग, रक्षा, ऊर्जा, व्यापार पर बातचीत की। इनके अलावा अन्य मामलों में भी संपर्क रहने पर समहति बनी। ये जानकारी जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

इस वजह से रूकी डील पर वार्ता

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय पर हुई है, जब भारत और अमेरिका के मध्य ट्रेड डील पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। यह व्यापार डील पिछले साल फरवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद शुरू हो गई थी। जिसके बाद से यह वार्ता दोबारा शुरू होते हुए नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रहा था, लेकिन जुलाई 2025 में अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। वहीं रूस से तेल खरीदने को लेकर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया था। जो बढ़कर कुल 50 प्रतिशत हो गया है। इसके बाद से यह वार्ता रुक गई।

सर्जियो गोर ने बातचीत को लेकर कही ये बात

भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने एक्स पर बताया कि मार्को रुबियो और जयशंकर के बीच सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने आगे बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार वार्ता, अहम खनिजों और अगले महीने ट्रेड डील को लेकर होने वाली मीटिंग पर बातचीत की। इसके एक दिन पहले 12 जनवरी को उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से सक्रिय हो गई है। उन्होंने बताया, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है इसलिए इसे पूरा करना आसान तो नहीं, लेकिन हम इस पर पक्के इरादे से काम कर रहे हैं। भारत के साथ हमारे रिश्तों के लिए ट्रेड बहुत जरूरी है। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे।"

Created On :   13 Jan 2026 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story