Russia Ukraine War: अमेरिका को रूस ने दिया बड़ा झटका, एयर डिफेंस सिस्टम ने F-16 फाइटर जेट को मार गिराया!

डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लंबे समय से जारी है और अब यह भीषण रूप लेते जा रहा है। रूसी सेना ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के F-16 फाइटर जेट को नष्ट कर दिया है। इस जेट के गिरने से अमेरिका को बड़ा झटका लगा है। यह अमेरिका का मल्टी रोल लड़ाकू विमान बताया जा रहा है। रूस ने इस मार गिराने को लेकर दावा किया कि इस विमान को उसके एयर डिफेंस सिस्टम की दो मिसाइल ने ही तबाह कर दिया था।
यह भी पढ़े -मादुरो की गिरफ्तारी को अच्छी खबर बता यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप से कर डाली अजब डिमांड, पुतिन के खास दोस्त की तरफ है निशाना
रूसी कमांडर ने किया बड़ा दावा
रूसी कमांडर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके S-300 एयर डिफेंस सिस्टम ने F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसे अमेरिका ने यूक्रेन को भेजा था। ये फाइटर विमान अमेरिका का सबसे दिलचस्प टारगेट करता था। उन्होंने आगे बताया कि एस-300 ने दो मिसाइलों से टारगेट किया। पहले निशाने में वह विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और दूसरे वार में पूरी तरह तबाह कर दिया।
यह भी पढ़े -शांति की चाह पर किसी भी हद तक जाना मंजूर नहीं, नए साल पर जेलेंस्की का मैसेज, कहा- थक कर नहीं करेंगे सरेंडर, क्या बोले पुतिन?
उन्होंने बताया, "इस ऑपरेशन की तैयारी में हमें काफी समय लगा। हम इस पर नजर रख रहे थे और इसकी संभावना जता रहे थे। दुश्मन का दावा था कि यह फाइटर जेट गिर नहीं सकता है, लेकिन असल में ये भी बाकी विमानों की तरह ही आसमान से गिर जाते हैं। यूक्रेन को अगस्त 2024 में एफ-16 विमान मिलने शुरू हुए और तब से उसने युद्ध में चार विमानों के नुकसान की पुष्टि की है।"
पुतिन के आवास पर किए गए हमला का जवाब
बिजनेस इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कीव को आधिकारिक तौर पर अपने यूरोपीय देशों से वादा किया था, जिसमें उसने कहा था कि 87 F-16 फाइटर देंगे। इनमें से 44 पहुंचा दिए है। इससे पहले उसने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कीव की तरफ से किए गए हमले का जवाब दिया गया है, यह जवाब ओरेशनिक हाइपरसोनिक मिसाइल से दिया गया था।
Created On :   12 Jan 2026 10:17 PM IST













