Air India Flight: थाईलैंड महिला ने उड़ते प्लेन में बच्चे को दिया जन्म, पायलट ने तुरंत विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर करवाया लैंड

थाईलैंड महिला ने उड़ते प्लेन में बच्चे को दिया जन्म, पायलट ने तुरंत विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर करवाया लैंड
  • एयर इंडिया विमान में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
  • प्लेन क्रू मेंबर ने तत्काल दी सहायता
  • एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी को भी हॉस्पिटल में किया तैनान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया की प्लाइट को लेकर बीते कई दिनों से दुखद खबरें मिल रही है। इस बीच इस कंपनी के विमान से भावुक कर देने वाली घटना सामने आई हैं। मस्कट से मुंबई पहुंचने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस में एक थाई नागरिक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी जैसे ही प्लेन क्रू मेंबर को पता चला तो तत्काल सहायता देने को पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक, थाई महिला को उड़ान के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी, इसके बाद प्लाइट के केबिन क्रू ने अपनी ट्रेन्ड मेडिकल ट्रेनिंग का प्रदर्शन करते हुए तुरंत मदद दी। इस दौरान विमान में मौजूद एक नर्स ने भी उनकी सहायत की है, जिसके बाद सुरक्षित प्रसव संभव हो पाया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान क्रू ने न केवल धैर्य और समझदारी दिखाई बल्कि करुणा का परिचय भी दिया है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी सूचना

इस घटना के बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इस मामले की सूचना देते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात किया। जैसे ही विमान एयरपोर्ट पर उतरा वैसे ही मां और नवजात को नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दिया। इसके साथ ही एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी को भी हॉस्पिटल में तैनान कर दिया गया है, ताकि महिला को हर संभव सहयोग मिल सके।

थाईलैंड वाणिज्य दूतावास से किया संपर्क

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस मामले को "टीमवर्क और करुणा की मिसाल" करार दिया है। विमान क्रू, ग्राउंड स्टाफ, मेडिकल टीम और एयरपोर्ट अधिकारियों के मध्य शानदार तालमेल बना है। इस आपात स्थित को खुशी के पल में तब्दील कर दिया था। एयरलाइन की तरफ से यह भी बताया गया कि मुंबई स्थित थाईलैंड वाणिज्य दूतावास से संपर्क किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मां और बच्चे को अपने देश वापसी में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

Created On :   24 July 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story