Ahmedabad Plane Crash: बदल गए हैं ब्रिटेन भेजे गए शव? डीएनए सैंपल से हुआ खुलासा, परिजनों को नहीं मिली सही डेड बॉडी

बदल गए हैं ब्रिटेन भेजे गए शव? डीएनए सैंपल से हुआ खुलासा, परिजनों को नहीं मिली सही डेड बॉडी
  • ब्रिटेन में पहुंची गलत 12 डेड बॉडी
  • एयर इंडिया से पीड़ित परिजन कर रहे मांग
  • डीएनए से मिलान करने पर पाए गए शवों के गलत अवशेष

डिजिटल डेस्क, अमहदाबाद। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे को आज एक महीना 11 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले कुछ यात्रियों के शव अपने परिजनों को नहीं मिले है। इस बीच जानकारी मिली है कि ब्रिटेन के यात्रियों की एयर इंडिया ने 12 बॉडी भेजी है। वे बदल दी गई हैं। इसकी पुष्टि लंदन के एक वकील ने की है। उन्होंने दावा किया है कि जिन पीड़ित परिवारों के शवों के अवशेष भेजे गए हैं। उनकी दोबारा से जांच होने के बाद पता चला की ये किसी और के हैं। इस मामले में अभी तक एयर इंडिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में क्रू मेंबरों और यात्रियों समेत 269 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 52 ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। ये दुर्घटना इतनी भयानक थी कि शवों को पहचान पाना मुश्किल हो गया था। इसके बाद लाशों को पहचान के लिए परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए थे। आपको बता दें कि यह भीषण हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से 12 जून 2025 को लंदन के लिए टेकऑफ के कुछ देर बाद हुआ था।

पीड़ित परिजनों को मिलना चाहिए जवाब

ब्रिटेन में इस हादसे के पीड़ित परिजनों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील जेम्स हीली प्रैट ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि कम से कम 12 ब्रिटिश नागरिकों के शवों के अवशेष वापस पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि करीब एक महीने से इन पीड़ित परिवार के घर पर बैठा हूं। ये सभी लोग अपने प्रियजनों के शव वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों को अभी तक शव नहीं मिले है, जबकि कुछ को मिले भी है तो उनको शक है कि वे उन्हीं के परिजनों के शव नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये एक बड़ी लापरवाही है, जिसका स्पष्ट जवाब पीड़ित परिजनों को मिलना चाहिए।

इस लापरवाही का कैसे हुआ खुलासा

ब्रिटिश में भेजे गए शवों की पहचान करने के लिए पश्चिमी लंदन के वरिष्ठ कोरोनर डॉ. फियोना विलकॉक्स ने उनके परिवारों से मिले डीएनए से मिलान करने का प्रयास किया, तब शवों के अवशेष गलत पाए गए। इसकी जानकारी फिर वकील जेम्स हीली ने दी।

Created On :   23 July 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story