- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Nawaz Sharif is reportedly on the verge of kidney failure in Adiala
दैनिक भास्कर हिंदी: फेल होने की कगार पर नवाज की किडनी, मेडिकल टीम ने कहा- तत्काल अस्पताल में भर्ती करें
हाईलाइट
- नवाज शरीफ किडनी फेल्यर के कगार पर पहुंच गए है।
- मेडिकल बोर्ड ने उन्हें तत्काल अदियाला जेल से अस्पताल ट्रांसफर करने के लिए कहा है।
- एवनफील्ड भ्रष्टाचार केस में नवाज शरीफ को 10 साल की जेल हुई है।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किडनी फेल होने की कगार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि नवाज किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और कभी भी उनकी किडनी फेल हो सकती है। मेडिकल बोर्ड ने उन्हें तत्काल अदियाला जेल से अस्पताल ट्रांसफर करने के लिए कहा है। मेडिकल बोर्ड की टीम ने रविवार को उनका हेल्थ चेकअप किया, जिसमें यह बात सामने आई है। बता दें कि एवनफील्ड भ्रष्टाचार केस में नवाज शरीफ को 10 साल कारावास की सजा हुई है। उनकी बेटी मरियम को भी इस मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है।
Former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif is reportedly on the verge of kidney failure and a medical board has recommended his immediate transfer from Adiala jail to a hospital. The medical board examined him today: Pakistan Media (file pic) pic.twitter.com/TyHojjVlCf
— ANI (@ANI) July 22, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल टीम ने पाया है कि शरीफ के खून में यूरिया नाइट्रोजन खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है और वह जेल में ह्यूमिडिटी के कारण अत्यधिक पसीना और डीहाइड्रशन से पीड़ित हैं। उनके दिल की धड़कन भी अनियमित है। टीम का कहना है कि जेल के अस्पताल में IV फ्लूइड की फैसिलिटी नहीं है। इसलिए ये जरूरी है कि नवाज शरीफ को अस्पताल ले जाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो फिर रात में कभी भी इमरजेंसी की स्थिति बन सकती है।
The hospital in jail doesn't have the facility where Nawaz Sharif could be given IV fluid. It is necessary to take him to hospital. If it is not done, a situation of emergency could arise at night: Express News #Pakistan
— ANI (@ANI) July 22, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स में नवाज के आदियाला जेल से हॉस्पिटल ट्रांसफर करने के मेडिकल टीम के सुझाव पर अधिकारियों की ओर से प्रतिक्रिया भी दी गई है। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि जिन डॉक्टरों ने शरीफ की जांच की है अगर वह ऑफिशियल तौर पर अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए कहते हैं तो फिर नवाज शरीफ की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया जाएगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लाहौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए नवाज शरीफ और मरियम, समर्थकों ने की पत्थरबाजी
दैनिक भास्कर हिंदी: लंदन में नवाज शरीफ के घर के सामने हंगामा, PML-N और PTI कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
दैनिक भास्कर हिंदी: एवनफील्ड केस में दोषी पाए गए नवाज शरीफ के दामाद को NAB ने किया गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल, बेटी मरियम को 7 साल की सजा