Big Beautiful Bill: राजनीतिक पार्टी बनाने के मूड में एलन मस्क? 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को बताया बोझ और दे डाली ट्रंप को चेतावनी

- 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर विवाद जारी
- मस्क ने की ट्रंप की नीति की निंदा
- कारोबारी ने दी पार्टी बनाने की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के बीच एक बार फिर दूरियां बढ़ती नजर आ रही है। मस्क ने फिर से ट्रंप की नीतियों का खुल कर विरोध करना शुरू कर दिया है। टेस्ला मालिक ने 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' को पागलपन करार दिया। उन्होंने मंगलवार (1 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए ट्रंप पर निशाना साधा। इसी के साथ मस्क ने कहा कि अगर इस बिल को मंजूरी मिलती है तो वह एक नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' का गठन करेंगे।
अमेरिका पार्टी बनाएंगे ट्रंप?
रईस कारोबारी ने कहा कि अगर यह पागलपन भरा बिल पास होता है, तो अगले ही दिन 'अमेरिका पार्टी' की शुरुआत करूंगा। हमें डेमोक्रेट-रिपब्लिकन के इस यूनिपार्टी सिस्टम का विकल्प चाहिए ताकि आम लोगों की आवाज उठ सके।
बिल को बताया पागलपन
एलन मस्क ने कहा कि अगर यह पागलपन भरा खर्च बिल पास हो जाता है, तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन हो जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो।
बिल को लेकर विवाद जारी
आपको बता दें कि, मस्क इस बिल की काफी दिनों से निंदा कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे अमेरिका को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। लाखों लोगों की नौकरियों पर भी सवाल खड़ा हो जाएगा। उन्होंने रविवार को इसी बिल की आलोचना की थी। मस्क ने कहा था कि एक समय पर ट्रंप के खास कहे जाने वाले एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उनमें उन्होंने लिखा कि सीनेट का नवीनतम मसौदा विधेयक अमेरिका में लाखों नौकरियों को नष्ट कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा। यह पूरी तरह से पागलपन भरा और विनाशकारी है। यह अतीत के उद्योगों को तो लाभ देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है।
Created On :   1 July 2025 8:18 AM IST