ईद स्पेशल: ईद ए मिलाद के मौके पर दिखना चाहते है सबसे हटके, तो इन एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस से ले इंस्पिरेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस्लाम कैलेंडर के प्रमुख त्यौहारों में से एक मीलाद उन नबी कल मनाया जाएगा। मुस्लिम वर्ग के लोग इस त्यौहार को पैगंबर हज़रत मुह़म्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते है। यह पर्व 27 सितंबर की शाम से शुरु होगा और 28 सितंबर को समाप्त होगा। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन को नियम के अनुसार से निभाता है वह अल्लाह के करीब चला जाता है। इसे ईद ए मिलाद भी कहा जाता है। इस मौके पर महिलाएं साजो श्रृंगार के साथ तैयार होती है। ऐसे मौसम में आप हेवी ड्रेसेस पहनने से बचना चाहती हैं तो आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस को अपना सकती हैं। आप इन सिंपल लुक में खूबसूरत और परफेक्ट दिखेंगी ।
श्रृद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रृद्धा कपूर का आप ये लुक कैरी कर सकते है। श्रृद्धा ने सुंदर सफेद रंग के सुट के साथ कढ़ाईदार दुपट्टा कैरी किया है। एक्ट्रेस ने सूट के साथ कोल्हापुरी चप्पल पहना हुआ है। श्रृद्धा का यह लुक सिंपल और खूबसूरत दिख रहा है। ईद के मौके पर इस सूट में आप पहन सकती है इस मौसम में इस ड्रेस में आप कम्फर्टेबल महसूस करेंगी।
सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ड्रसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। सारा को ज्यादातर इंडियन ड्रेस में देखा जाता है। सारा के इस लुक को लोग काफी पंसद भी करते है। ऐसे में आप सारा खान के एथनिक लुक को ईद में पहनाना चाहते हैं तो आप एक्ट्रेस के इस लुक में तैयार हो सकते हैं। सारा इस सफेद और काले शरारा में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। सारा का यह आकर्षक लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की अदाकारा अनुष्का शर्मा की तरह ईद पर आप स्टाईलिस्ट दिखना चाहती है तो आप एक्ट्रेस के इस अनारकली सूट को पहन सकते है।
कैटरीना कैफ
अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आप कैटरीना कैफ की तरह ईद के मौके पर हरी साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी के लुक पर चार चांद लगाने के लिए आप हल्की ज्वैलरी पहन सकते हैं।
अनन्या पांडे
ईद में मौके पर अगर आपकों खूबसूरत और स्टाइलिश तैयार होना है तो आप अनन्या पाडें का इस ड्रेस को पहन सकते हैं। नीले रंग के शरारा आउटफिट के साथ अन्नया ने श्रग को कैरी किया है। इसके साथ आप खूबसूरत आभूषण पहन सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   27 Sept 2023 6:03 PM IST