Global Travel Influencer: कानपुर की अनामिका मिश्रा हैं ग्लोबल ट्रैवल इन्फ़्लुएंसर और सेलिब्रिटीज़ की पसंदीदा स्पिरिचुअल लाइफ़ कोच

कानपुर की अनामिका मिश्रा हैं ग्लोबल ट्रैवल इन्फ़्लुएंसर और सेलिब्रिटीज़ की पसंदीदा स्पिरिचुअल लाइफ़ कोच
कानपुर में जन्मी अनामिका मिश्रा, जिन्हें एक अवार्ड-विनिंग लेखिका, सेलिब्रिटी लाइफ़ कोच, टैरो रीडर और ग्लोबल ट्रैवल इन्फ़्लुएंसर के रूप में जाना जाता है।

कानपुर, अगस्त 22: आज के समय में जब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानी सोच पर हावी हो रहा है और लोग दिन का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया पर गुज़ारते हैं, ऐसे में मानसिक संतुलन, आत्मिक शांति और पॉज़िटिव माइंडसेट बनाए रखना पहले से कहीं अधिक ज़रूरी हो गया है। यही कारण है कि आज लाइफ़ कोचिंग और टैरो रीडिंग की मांग दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ रही है।

इसी क्षेत्र में अपना अनोखा मुक़ाम बना चुकी हैं कानपुर में जन्मी अनामिका मिश्रा, जिन्हें एक अवार्ड-विनिंग लेखिका, सेलिब्रिटी लाइफ़ कोच, टैरो रीडर और ग्लोबल ट्रैवल इन्फ़्लुएंसर के रूप में जाना जाता है।

अनामिका कहती हैं, “हर एक इंसान को अच्छी ज़िंदगी जीने का हक़ है और मेरा मज़बूत विश्वास है कि हम अपनी डेस्टिनी को खुद को-क्रिएट करते हैं - अपने विचारों, अपने कर्मों और अपने दृढ़संकल्प से। बस मैं यही सिखाने की कोशिश करती हूँ। और यात्रा मेरे लिए सिर्फ़ घूमना नहीं है, बल्कि आत्मा को नए अनुभवों और दृष्टिकोण से भरने का माध्यम है।”

स्पिरिचुअल लाइफ़ कोच के रूप में अनामिका, देश-विदेश के कई नामी सेलिब्रिटीज़ और उद्यमियों की फ़ेवरेट लाइफ़ कोच हैं। हालाँकि, गोपनीयता (confidentiality) के कारण वह कभी नाम उजागर नहीं करतीं। वह बताती हैं, “मैंने क़रीब से बड़े उद्यमियों और ग्लैमर वर्ल्ड की ज़िंदगी देखी है। बाहर से जो चमक-दमक नज़र आती है, असलियत उससे बिल्कुल अलग होती है।”

अनामिका ने अपना सफ़र 2007 में ट्रैवल ब्लॉगिंग से शुरू किया। उनका ब्लॉग anamikamishra.com आज लाखों पाठकों तक पहुँचता है और उन्हें व्यक्तिगत विकास, ट्रैवल और मोटिवेशन से जुड़े विचारों से जोड़ता है। 


2013 में उनकी पहली किताब Too hard to handle आई और 2014 से उन्होंने लाइफ़ कोचिंग और टैरो प्रैक्टिस को अपने करियर का अहम हिस्सा बना लिया। उनकी हालिया किताब ‘Shoo the Noises’ प्रतिष्ठित प्रकाशन Bloomsbury द्वारा प्रकाशित की गई है |

यात्रा के प्रति अपने जुनून और ज़िम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने Responsible Yatri नामक पहल की शुरुआत की। वहीं, अपनी क्रिएटिव और डिजिटल विशेषज्ञता को नया आयाम देने के लिए उन्होंने RSM Mediaworks की स्थापना की, जो ब्रांड्स और व्यक्तियों को एक समग्र दृष्टिकोण से कंसल्टिंग प्रदान करता है।

अनामिका मिश्रा को एक ग्लोबल ट्रैवल इन्फ़्लुएंसर के रूप में जाना जाता है। उनके फॉलोअर्स उनकी ईमानदार और वास्तविक (authentic) यात्रा कहानियों को पसंद करते हैं। उनके ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर लाखों लोग जुड़े हैं, जो न केवल सुंदर जगहों की झलक देखते हैं बल्कि यात्राओं के अनुभवों से जीवन जीने का नया नज़रिया भी सीखते हैं। अनामिका बताती हैं, “भारत में मुझे गुलमर्ग बेहद पसंद है और विदेशों में दुबई। मेरी ड्रीम डेस्टिनेशन लिस्ट में पेरिस, एडिनबर्ग और लैपलैंड शामिल हैं।”

आज वह अपनी ही ज़िंदगी से प्रेरणा लेकर दूसरों को यह सिखाती हैं, “मन के हारे तो हारे। चाहे हालात कितने भी अंधकारमय क्यों न हों, रोशनी की किरण हमें खुद ही तलाशनी पड़ती है। बस हिम्मत और विश्वास बनाए रखिए, फिर ज़िंदगी हमेशा नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का रास्ता दिखा देती है। ज़िंदगी तभी ख़ूबसूरत है जब आप अपने भीतर की आवाज़ सुनना सीख जाएं और खुद को नए अनुभवों से जोड़ते रहें।”

Created On :   26 Aug 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story