शांत जीवन का Secret मंत्र: तनाव-चिड़चिड़ेपन से चाहते हैं छुटकारा, तो सुनें ये जादुई भजन, हर तरह के दुख को झेलने की आ जाएगी ताकत

- मन को शांत करने के लिए सुनें भजन
- स्ट्रेस को दूर करने की आ जाएगी हिम्मत
- हमेशा रहेंगे Happy-Happy
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल बहुत से लोग पूरा दिन बस भाग-दौड़ में लगे रहते हैं। ना शांति से खाने का समय है और ना ही परिवार के साथ 2 पल गुजारने का। छुट्टियों में भी ज्यादातर लोग ऑफिर का काम लेकर बैठ जाते हैं। इस तरह की लाइफस्टाइल से चिड़चिड़ापन होना आम बात है। हालांकि कई लोग मन को शांत करने के लिए मूवी देखते हैं तो कुछ अच्छा खाना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गाने सुन कर हल्का महसूस करते हैं। किसी शांत जगह जा कर स्लो सॉन्ग सुनने से मन को शांत करने में काफी मदद मिलती है। भजन के साथ भी कुछ ऐसा ही है। कितनी भी परेशानी और स्ट्रेस क्यों न हो, भजन पूरी चिंता और तनाव खत्म करने की ताकत रखते हैं। आज हम आपके लिए कुछ कमाल के रिकमेंडेशन्स लेकर आए हैं। अगर एक बार भी इन भजनों को सुन लिया तो आपका दिमाग शांत होगा। साथ ही, आपको सही फैसला लेने में भी मदद मिलेगी। तो चलिए इन ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं।
सब दुख दूर हुए जब तेरा नाम लिया
तुमको दरिया दिली की कसम लाडली
गोवर्धन वासी सांवरे
वृंदावन मेरो वृंदावन
राधारमण मेरे
मेरी विनती यही है राधा रानी
श्यामसुंदरराधे
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   16 Aug 2025 3:09 PM IST