Janmashtami 2025: फूलों और लाइट ही नहीं, इन चीजों से भी कर सकते हैं मंदिर की सजावट, खुश होकर कृपा की बारिश कर देंगे भगवान कृष्ण

फूलों और लाइट ही नहीं, इन चीजों से भी कर सकते हैं मंदिर की सजावट, खुश होकर कृपा की बारिश कर देंगे भगवान कृष्ण
  • 16 अगस्त को है जन्माष्टमी
  • भगवान कृष्ण का सजाएं मंदिर
  • हांडी से करें डेकोरेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जन्माष्टमी एक ऐसा त्योहार है जिसके लिए लोग पूरे साल इंतजार करते हैं। इसे विदेश में भी बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह त्योहार 16 अगस्त को बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप में पूजा होती है। लोग भगवान को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं और स्वादिष्ट पकवान का भोग लगाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शानदार सजावट में भी कोई कसर नहीं छोड़ते। ज्यादातर लोगों के घरों में डेकोरेशन की प्रक्रिया हफ्तों पहले से ही शुरू हो जाती है। भक्त हर बार कुछ यूनिक करना चाहते हैं जिससे लड्डू गोपाल खुश हो जाएं। यही वजह है कि आज हम आपके लिए मंदर डेकोरेशन के कुछ शानदार आइडियाज लेकर आए हैं। अगर आप इन चीजों की मदद से सजावट करेंगे तो मंदिर में चार चांद लग जाएंगे। चलिए देखते हैं आप किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर के डेकोरेशन को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं?

डेकोरेशन के लिए लें हांडी की मदद


मंदिर में लगा रंग बिरंगे पर्दे





फूल से करें डेकोरेशन

Balloon (गुब्बारे) से करें सजावट

दिये लगाएं

यह भी पढ़े -हरियाली तीज पर बनाना है कुछ खास, तो घेवर की इस आसान सी रेसिपी को देखें, टिप्स के साथ बनाना सीखें शानदार घेवर घर पर!

पोरपंख का करें इस्तेमाल

फेरी लाइट से करें मंदिर की सजावट

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   9 Aug 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story