Janmashtami 2025: अब तक नहीं सोचा कैसे करना है लड्डू गोपाल का श्रृंगार, तो यहां से लें शानदार आइडियाज, कान्हा जी करेंगे कृपा की बारिश

- कल धूमधाम से मनाई जाएगा जन्माष्टमी
- लड्डू गोपाल का करें सुंदर श्रृंगार
- डिजाइनर वस्त्र पहना कर भगवान को पहनाएं कमर बंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जन्माष्टमी का त्योहार कल धूमधाम से मनाया जाएगा। ज्यादातर घरों में इस खास त्योहार की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 16 अगस्त को लोग अपने लड्डू गोपाल का बेहद खूबसूरत श्रृंगार करेंगे। इसी वजह से बाजारों में भी इन दिनों काफी भीड़ देखी जा सकती है। भक्त अपने लड्डू गोपाल के लिए वस्त्र, झूले और गहनों की खरीदी करने में जुटे हुए हैं। अगर आपने अब तक ये नहीं सोचा है कि भगवान कृष्ण का श्रृंगार कैसे करना है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज हम बताने जा रहे हैं जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को आप किन-किन चीजों से सजा सकते हैं?
लड्डू गोपाल को पहनाएं डिजाइनर वस्त्र
लड्डू गोपाल को पहनाएं हार
लड्डू गोपाल को पहनाएं मुकुट
श्रृंगार के लिए करें मोर पंख का इस्तेमाल
लड्डू गोपाल को पहनाएं कड़े
लड्डू गोपाल को पहनाएं पायल
लड्डू गोपाल को पहनाएं कमर बंद
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   15 Aug 2025 10:36 AM IST