Styling Tips: करवा चौथ के लिए चुनें अपनी फेवरेट हेयरस्टाइल, दिखेंगी इतनी प्यारी कि देखते रह जाएंगे आपके पति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ पर कौन सुंदर नहीं दिखना चाहता? देखा जाए तो सबके मन में यही ख्वाहिश होती है कि करवा चौथ के दिन पति की नजरें उन पर ही टिकी रहें। इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपनी पित की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। अब बात श्रृंगार की हो रही है तो ये तो आप जानती ही होंगी कि हेयर स्टाइल के बिना लुक इनकंप्लीट लगता है। अगर हेयर स्टाइल भी आउटफिट से मैचिंग हो तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यही वजह है कि आज हम कुछ शानदार हेयर स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप करवा चौथ पर एकदम सुंदर दिखेंगी। बस इतना ही नहीं बल्कि पति आपकी तारीफ करते-करते थकेंगे ही नहीं। इस दिन ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन इसके साथ बाल को कैसे स्टाइल करना है? इसको लेकर दुविधा रहती है। तो चलिए देखते हैं कुछ ऐसी हेयर स्टाइल जो ट्रेडिशनल लुक को कॉम्प्लिमेंट करे।
जूड़ा बनाएं
गजरा लगाएं
कुछ यूनिक हेयर स्टाइल पर डालें एक नजर
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   5 Oct 2025 12:32 PM IST