Mother's Day 2025: इस मदर्स डे अपनी मां को करना चाहते हैं खुश, तो इन साड़ियों को करें गिफ्ट, मां दिखेंगी सुंदर

इस मदर्स डे अपनी मां को करना चाहते हैं खुश, तो इन साड़ियों को करें गिफ्ट, मां दिखेंगी सुंदर
  • मदर्स डे है आने वाला
  • इस मदर्स डे अपनी मम्मी को करें खुश
  • मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें साड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मां हमें जन्म ही नहीं देती हैं बल्कि जीना भी सिखाती हैं दुनिया के सारे रिशते एक तरफ होते है, और मां का प्यार एक तरफ होता है। मां तो हमारी ताकत बनकर हमारे साथ हमेशा खड़ी रहती हैं। मां से चाहें जितना भी लड़ लो झगड़ लो, लेकिन मां का प्यार कभी भी कम नहीं होता है। इसलिए तो दुनिया में मां का दर्जा सबसे ऊपर होता है। बता दें, हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। वेसे तो सारे ही दिन मां के होते हैं, लेकिन इस दिन आप अपनी मम्मी को सबसे खास होने का एहसास करा सकते हैं। आप आपनी मां को गिफ्ट में साड़ी दे सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ साड़ियां लेकर आए हैं जो कि आपकी मां पर बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखेंगी।

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी शाही और सुदंर साड़ीयो मे से एक है इसकी बारिक जरी, रेशमी कड़ाई और भारी बॉडर इसे और भी खूबसूरत और परंमपिरक बनाती है। यह साड़ी आप माँ को तोफे मे दे लकते है। इसे वो कोई भी फंक्शन या पूजा-पाठ मे आसनी से पहन सकती है।

कांजीवरम साड़ी

ये साड़ी काफी हैवी होती है ये साड़ी रेशम सोने की जरी, रिच कलर और भारी पल्लू इसे शाही लुक देता है। यदि आप आपनी माँ को यह साड़ी देने का सोच रहे है तो गोल्डन रेड, मरून जैसे रंगो को सलेक्ट करें।

चंदेरी साड़ी

यदि आपकी मम्मा को हेवी साड़िया पसंद नही है तो उनके लिए चंदेरी सिल्क साड़ी बैस्ट है चंदेरी की फिनिशिंग और हल्का वजन उसे और भी खूबसूरत और एलीगेंट बनाती है। यदि आप आपनी माँ को चदेंरी साड़ी तोफे मे दे रहे तो पेस्टल शेड्स, ब्लश पिंक एक अच्छी पसंद हो सकती है।

Created On :   7 May 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story