Covid-19 India: कम हुआ कोरोना का प्रभाव! बीते 24 घंटे में 1.73 लाख मामले सामने आए, 46 दिनों में सबसे कम

Covid-19 India: कम हुआ कोरोना का प्रभाव! बीते 24 घंटे में 1.73 लाख मामले सामने आए, 46 दिनों में सबसे कम
Covid-19 India: कम हुआ कोरोना का प्रभाव! बीते 24 घंटे में 1.73 लाख मामले सामने आए, 46 दिनों में सबसे कम
हाईलाइट
  • 24 घंटों में 1 लाख 73 हजार 790 नए मामले
  • 24 घंटों में 2 लाख 84 हजार 601 लोग ठीक हुए
  • 3 हजार 617 लोगों की जान इस वायरस ने ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, हालांकि आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण का प्रकोप पहले से कम हुआ है। लेकिन मौत का तांडव थम नहीं रहा है। बीते दिनों इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख प्रतिदिन से अधिक तक जा पहुंची थी। राहत की बात यह कि अब अब प्रति दिन आने वाले संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख तक आ पहुंची है। देखा जाए तो यह संख्या बीते 46 दिनों में सबसे कम है। 

वहीं गौर किया जाए रोजाना होने वाली मौतों पर तो यह आंकड़ा अभी भी करीब 3 हजार के पार बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 3,617 लोगों ने इस वायरस से ग्रसित होने के बाद दम तोड़ा है। हालांकि इसी समय में 2,84,601 लोग इस वायरस को हराकर ठीक भी हुए हैं।

ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 73 हजार 790 नए कोरोना केस आए हैं। वहीं 3 हजार 617 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली। हालांकि राहत की बात यह कि 2 लाख 84 हजार 601 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 1.86 लाख मामले सामने आए थे। 

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के दूसरी ओर देखा जाए तो देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 90.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.84 प्रतिशत पर है। इससे पहले शुक्रवार को भी दैनिक संक्रमण दर 8.36 प्रतिशत रही। देखा जाए तो यह लगातार पांचवा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे रही है।

नुकसान पर रिपोर्ट सौंपने के लिए ममता ने पीएम से की मुलाकात

बात करें इस वायरस को हराने के लिए किए जा रहे टीकाकरण की तो, आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 20.89 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में देश में पिछले कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं। जबकि कोरोना के अब तक कुल 34.1 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 77 लाख 29 हजार 247

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 011

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

3 लाख 22 हजार 512

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

22 लाख 28 हजार 724

देश में कुल वैक्सीनेशन    

20 करोड़ 89 लाख 02 हजार 445

Created On :   29 May 2021 4:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story