गर्मियों में ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल, मौसमी फलों से चमक उठेगी आपकी त्वचा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गर्मियों में सभी की त्वचा को अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है। चाहे वह नॉर्मल स्किन हो या फिर ऑयली स्किन सभी के फेस पर एक्स्ट्रा ऑयल देखने को मिलता है। इसकी वजह से चेहरे का खिलापन और चमक कम हो जाती है। ऐसे में सिर्फ मॉइश्चराइजिंग, टोनिंग, और क्लींजिंग करना काफी नहीं होगा। खासकर अगर आपकी स्किन ऑयली हो तो, ऐसा देखा जाता है कि इस स्किन टाइप के लोगों को काफी परेशानी होती है।
इस तरह की परेशानियों से निपटने के लिए मौसमी फलों का इस्तेमाल करना चाहिए। खाने के साथ इन फलों का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा को निखारने में भी कर सकते हैं। तो इसका फायदा आप को तुरंत देखने को मिल सकता है। इन फलों की मदद से आप निखरी त्वचा पा सकती हैं। इन फलों में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण त्वचा को कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि गर्मियों में स्किन केयर के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
वीडियो क्रेडिट-ThreeDHealth
Created On :   8 April 2022 2:34 PM IST