रूप चौदस के दिन अपने आपके लिए निकालें 'Me Time', घरेलू नुस्खों से ऐसे बनाएं अपना चेहरा ग्लोई

रूप चौदस के दिन अपने आपके लिए निकालें Me Time, घरेलू नुस्खों से ऐसे बनाएं अपना चेहरा ग्लोई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूप चतुर्दशी, जिसको रूप चौदस भी कहा जाता है। दिवाली के त्योहार से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस खास दिन पर सुंदरता, स्वास्थ्य और अच्छे रूप की कामना की जाती है। इस दिन सभी लोगों को अपने लिए खास समय निकालकर अपने आपको सुंदर बनाना चाहिए। अपने आपको समय देना चाहिए। अगर आप इस दिन कहीं जाना नहीं चाहती हैं और घर पर ही खूबसूरत बनना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से ही आप घर पर घरेलू चीजें इस्तेमाल करके पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

क्लेंजिंग

सबसे पहला स्टेप ही फेस क्लेंजिंग होता है। सबसे पहले आप अपने चेहरे को डबल क्लेंज करें, जिससे मिट्टी के पार्टिकल्स अच्छे से चेहरे से निकल जाएं। इसके लिए आप एक कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डुबोकर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कल मोशन में मसाज करें।

स्क्रबिंग

इसके बाद आप स्क्रबिंग करें। स्क्रबिंग करने से स्किन पोर्स खुलते हैं और तो और ब्लैकएड्स वगरह भी क्लीन हो जाते हैं। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच चावल का आटा लें और एक छोटा चम्मच शहद और थोड़ा सा पानी या दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट लगाकर हल्के हाथों से सर्कल मोशन में स्क्रब करें।

स्टीमिंग

स्क्रबिंग के बाद स्टीम लें, जिससे आपका चेहरा अच्छे से क्लीन हो जाए। साथ ही अंदर जमी गंदगी अच्छे से बाहर आ जाए।

मसाज

इसके बाद एक फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसमें कुछ बूंदें बादाम तेल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर अपनी उंगलियों से अच्छे से घुमाएं और मसाज करें।

फेस पैक

आप किसी भी तरह का फेस पैक लगाकर अपनी स्किन को फिर से रेस्ट करने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप अपने पानी को साफ पानी से धो सकते हैं। फेस पैक बनाने के लिए आप दो बड़े चम्मच बेसन के लें और इसमें एक चम्मच दही और थोड़ी हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए रहें और थोड़ी देर बाद धो दें।

टोनर

मुंह धोने के बाद आप एक अच्छा सा टोनर लगाएं, जिससे आपकी स्किन के खुले हुए पोर्स बंद हो पाएं। क्योंकि स्क्रब, फेस पैक, लगाने के बाद आपकी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और उनको बंद करने के लिए टोनर बहुत ही जरूरी है। इससे आपका चेहरा फ्रेश भी हो जाता है।

Created On :   18 Oct 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story