Bhai Dooj 2025: प्यारे-प्यारे मैसेज भेज कर विश करें भाई दूज, यहां हैं दिल खुश कर देने वाले मैसेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 23 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। ठीक रक्षाबंधन की तरह बहनें अपने भाई की सफलता के लिए कामना करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को सुंदर-सुंदर गिफ्ट देते हैं। अगर इस भाई दूज आप एक दूसरे को दिल छू लेने वाले संदेश भेजना चाहते हैं तो हम कुछ कमाल के ऑप्शन्स लेकर आए हैं। तो चलिए इन पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़े -करवा चौथ पर दिखना है बहुत ही खूबसूरत, तो इन मेकअप ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो और घर पर ही करें अपना मेकअप
हैप्पी भाई दूज
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी से आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करें बहना यही है जिन्दगी का तराना !!
भाई दूज की शुभकामनाएं
ना सोना ना चांदी,
ना कोई हाथी की पालकी चाहिए,
मेरे भाई बस मुझसे मिलने आओ,
मेरे हाथों से बना पकवान खाओ।।।
भाईदूज की शुभकामनाएं
हैप्पी भाई दूज
बहन लगाती तिलक,
फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता
न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो
आपको भाई दूज।
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अगर नहीं है पार्लर जाने का समय, तो इन स्किन केयर स्टेप्स को जरूर करें ट्राई, चेहरे में आ जाएगी चमक
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
क्या खूब उसकी चाल-ढाल है
वो देखने में भी बेमिसाल है
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं
वो लड़का तो सबसे कमाल है
हैप्पी भाई दूज
रास्ते चाहे कितने ही
मुश्किल क्यों न हों, तेरी
मंजिल तुझसे कभी दूर
न हो, यही इस भाई दूज
पर मेरी दुआ है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   13 Oct 2025 2:04 PM IST