प्यार में पड़ते ही बढ़ने लगता है आपका वजन: स्टडी

प्यार में पड़ते ही बढ़ने लगता है आपका वजन: स्टडी

डिजिटल डेस्क । प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया और शायद कोई इससे कोई बच नहीं पाया है। कभी ना कभी हर किसी को प्यार जरूर हुआ है। चाहे वो शादी के बाद हो या शादी के पहले, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार करने से आपका वजन भी बढ़ सकता है। जी हां, ये हम नहीं बल्कि एक स्टडी में इस बात की पुष्टि की गई है। ऑस्ट्रेलिया की "सेंट्रल क्वींलैंड यूनिवर्सिटी" की एक स्टडी के मुताबिक, जब लोग किसी के साथ प्यार के रिश्ते में बंधे होते हैं या उनको किसी से प्यार होता है तो उनका वजन बढ़ने की संभवना ज्यादा होती है। शोधकर्ताओं ने इस स्टडी में लगभग 15,000 से ज्यादा लोगों को शामिल किया है, उन्होंने स्टडी में शामिल पुरुष और महिलाओं के बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की तुलना करने के बाद नतीजे घोषित किए। बता दें कि स्टडी में अलग-अलग लाइफस्टाइल के सिंग्ल्स और कपल्स दोनों तरह के लोगों को शामिल किया गया है।

 

Created On :   7 Aug 2018 10:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story