आपकी खाने की आदतें पहुंचा सकती है 3 पीढ़ियों को नुकसान

lifestyle: eating habits can harm your 3 Generations, study reveal
आपकी खाने की आदतें पहुंचा सकती है 3 पीढ़ियों को नुकसान
आपकी खाने की आदतें पहुंचा सकती है 3 पीढ़ियों को नुकसान

डिजिटल डेस्क । हम जिस भी तरह का खाना खाते है वो हमारे शरीर पर असर करता है। चाहे वो अच्छा हो या बुरा, लेकिन कभी सुना है कि आपकी खाने की आदतें आपकी आने वाली पीढ़ियों को नुकसान पहुंचा सकती है। वो भी एक या दो नहीं बल्कि आपकी आने वाली तीन पीढ़ियों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। हाल ही में हुई एक स्टडी में ये खुलासा हुआ है कि जो महिलाएं हाई फैट डाइट और जंक फूड का अधिक सेवन करती हैं, इससे उनकी आने वाली 3 पीढ़ियों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है। रिसर्चर्स ने दावा किया है कि महिलाओं ने खाने की बुरी आदतें उनकी आने वाली तीन पीढ़ियों को मोटापे, डायबिटीज, नशे का आदी बना सकती हैं। ये रिसर्च चूहों पर की गई है। रिसर्च में पाया गया कि जिन फीमेल चूहों ने प्रग्नेंसी से पहले, प्रेग्नेंसी के दौरान और प्रेग्नेंसी के बाद खाने में हाई फैट डाइट का इस्तेमाल किया उनमें मेटाबॉलिक संबंधी समस्याएं देखने को मिलीं। यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख के शोधकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि महिलाओं को ये बात समझने की जरूरत है कि उनकी खाने की आदतों से सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि उनकी आने वाली 3 पीढ़ियों की सेहत प्रभावित होती है। 

 

 

Created On :   23 Oct 2018 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story