ऑफिस में काम से ब्रेक के दौरान लें ये हेल्दी और एनरजेटिक स्नेक्स

Take these healthy snacks during the break from work at office
ऑफिस में काम से ब्रेक के दौरान लें ये हेल्दी और एनरजेटिक स्नेक्स
ऑफिस में काम से ब्रेक के दौरान लें ये हेल्दी और एनरजेटिक स्नेक्स

डिजिटल डेस्क। हमारे दिन का आधा से ज्यादा समय ऑफिस में बीतता है। ऑफिस में कई बार आप कम के बीच ब्रेक लेकर मूड को रिफ्रेश करने के लिए चाय- कॉफी का सहारा लेते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में बार बार चाय कॉफी पीने का मन भी नहीं करता और न ही ये आपकी सेहत के लिए अच्छा है। अगर आप ऑफिस में ब्रेक के दौरान चाय कॉफी के अलावा कुछ और हल्का-फुल्का खाना पीना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ स्नैक्स जिन्हें आप अपने डेस्क पर भी बैठे-बैठे खा सकते हैं और मिनटों में इनसे आपका मूड हो जाएगा एकदम फ्रेश।

 

Created On :   28 April 2019 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story