रुद्राक्ष पहनने से ये 7 हेल्थ इश्यूज होते हैं दूर
डिजिटल डेस्क । सावन के महीने में जिस तरह भगवान शिव की आराधना का महत्व होता है, ठीक वैसे ही उनसे जुड़ी हर चीज का भी महत्व बढ़ जाता है। सावन में आपको हर जगह शिव से जुड़ी कथाएं और उनसे जुड़ी हर चीज के बारे में पढ़ने और सुनने को मिल जाएगा। भगवान शिव से जुड़ी एक अहम वस्तु रुद्राक्ष है। कहते है कि रूद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से बने हैं। हिंदू धर्म के अनुसार इसे पहनना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि रुद्राक्ष पहनना सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। रुद्राक्ष पहनने से सिर्फ आध्यात्मिक ही नहीं बल्कि कई मानसिक और सेहत से भरपूर फायदे भी मिलते हैं। इसे पहनने से दिल से लेकर डायबिटीज की समस्या में फायदा मिलता है। आज हम आपको बताएंगे कि रुद्राक्ष पहन कर आप किन बीमारियों को दूर कर सकते हैं।
तनाव और अवसाद होता है दूर
इस तरह के रुद्राक्ष को पहनने से आंखें, दिल, फेफड़े और दिमागी रोग दूर रहते हैं। इसके अलावा इसे पहनने से चिंता, तनाव और अवसाद जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं।
नर्वस सिस्टम
इसमें आयरन, फॉस्फोरस, एल्युमिनियम, कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम और सिलिका जैसे गुण होते है, जो कि नर्वस सिस्टम को प्रभावित करते हैं। इसे धारण करने से आपका नर्वस सिस्टम ठीक से काम करता है।
दिल के रोग
रुद्राक्ष में मौजूद केमो फार्माकोलॉजिकल गुण ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करते हैं। इससे दिल के रोगों से बचे रहते हैं।
डायबिटीज और किडनी रोग
इसे हर समय पहन कर रखने से किडनी रोग में तो फोयदा होता ही साथ ही इससे डायबिटीज भी संतुलित रहती है।
ब्लड प्रैशर
पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा इससे पहनने से तनाव या डिप्रेशन की समस्या भी नहीं होती।
दिमागी समस्याएं
आजकल लोग बड़ी जल्दी तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में रुद्राक्ष पहनने से तनाव, सिरदर्द, चिंता, दिमागी समस्याएं और डिप्रैशन की समस्याएं दूर होती है। इसके अलावा इसे पहनने याददाश्त भी तेज होती है।
हिस्टीरिया और मिर्गी की बीमारी
रुद्राक्ष को ब्राह्मी के साथ घिसकर पीने से हिस्टीरिया और मिर्गी की बीमारियों में लाभ पहुंचता है।
पाइल्स की बीमारी
रुद्रक्ष में ऐेसे तत्व होते हैं जिनसे पाइल्स के रोग से भी लोगों को छुटकारा मिलता है।
Created On :   31 July 2018 1:51 PM IST