इन सेलिब्रिटी ने छोड़ा मांसाहार, अपनाई वीगन लाइफस्टाइल
डिजिटल डेस्क। बॉलीवुड सितारे किसी भी आम इंसान के लिए एक आइडल की तरह होते हैं। वो जो भी करते हैं लोग उन्हें फॉलो करते हैं। चाहे वो फैशन हो या उनका लाइफस्टाइल। ये बात हमारे सेलिब्रिटी भी बाखूबी जानते है इसलिए वो हमेशा गुड थॉट्स और थिंग्स अपने फैंस तक पहुंचाते रहते हैं। सेलिब्रिटी हमेशा ही अपने फैन्स को फिट और हेल्दी रहने की इंस्पीरेशन देते नजर आते हैं। फिर चाहे उनके जिम सेशन्स की तस्वीरें और वीडियो हो या फिर डायट प्लान और लाइफस्टाइल चेंज का कोई आइडिया। इन सबके जरिए स्टार्स अपने फॉलोअर्स और चाहने वालों को अक्सर ये संदेश देते रहते हैं कि अपनी खुद की फिटनेस को हमेशा सबसे ऊपर रखना चाहिए। इन दिनों वेजिटेरियन यानी शाकाहारी बनने का चलन जोर पकड़ रहा है तो भला बॉलिवुड सिलेब्स इसमें कैसे पीछे रह सकते हैं।आज हम आपको उस स्टार्स के बारे बताएंगे जिन्होंने हेल्दी रहने के लिए अपनी शाकाहारी लाइफस्टाइल अपनाई है।
वेजिटेरियन बनने वाले सिलेब्स की लिस्ट में सबसे नया नाम बॉलिवुड स्टार आलिया भट्ट का है जो पिछले साल ही शाकाहारी बनीं। अपनी दमदार ऐक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन लुक्स के लिए मशहूर आलिया के पिता महेश भट्ट भी वेजिटेरियन हैं।
फिल्म कमीने के बाद पद्मावत में भी शाहिद की टोन्ड बॉडी नजर आयी थी और आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहिद, शाकाहारी हैं और वह अक्सर peta के कई कैम्पेन्स में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं साल 2011 में शाहिद कपूर को एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब भी मिल चुका है।
बॉलिवुड की फैशनिस्ता के नाम से मशहूर सोनम कपूर सिर्फ स्टाइल के मामले में ही नहीं बल्कि लाइफस्टाइल और फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं। यही वजह है कि करीब 5 साल पहले सोनम कपूर ने शाकाहार को अपनाया और वेजिटेरियन बन गईं। सोनम कपूर ने कहा था कि उन्होंने 5 साल पहले ही मीट खाना बंद कर दिया था और अब उन्होंने दूध और दूध से बने प्रॉडक्ट्स का सेवन करना भी बंद कर दिया है।
अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वालीं मणिकर्णिका ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने हमेशा से ही शाकाहारी जीवन जिया है। अभी कुछ दिनों पहले ही कंगना को पता चला कि उन्हें दूध और दूध से बने डेयरी प्रॉडक्ट्स से ऐलर्जी है तो कंगना ने दूध का सेवन भी बंद कर दिया। अपनी फिट बॉडी की वजह से ही कंगना कई फिटनेस ब्रैंड्स को एन्डॉर्स भी करती हैं।
बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम की बॉडी पर लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी फिदा रहते हैं और जॉन जैसी बॉडी बनाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। हम आपको बता दें कि जॉन की बॉडी का यह मसल स्ट्रेंथ सिर्फ सब्जियों और शाकाहार से आता है। जॉन ने शाकाहारी बनना सिर्फ इसलिए चुना क्योंकि उन्हें जानवरों से बहुत प्यार है।
Created On :   27 Oct 2018 9:42 AM IST