इन सेलिब्रिटी ने छोड़ा मांसाहार, अपनाई वीगन लाइफस्टाइल

these Bollywood celebrities adopted Vegetarian for healthy Lifestyle
इन सेलिब्रिटी ने छोड़ा मांसाहार, अपनाई वीगन लाइफस्टाइल
इन सेलिब्रिटी ने छोड़ा मांसाहार, अपनाई वीगन लाइफस्टाइल

डिजिटल डेस्क। बॉलीवुड सितारे किसी भी आम इंसान के लिए एक आइडल की तरह होते हैं। वो जो भी करते हैं लोग उन्हें फॉलो करते हैं। चाहे वो फैशन हो या उनका लाइफस्टाइल। ये बात हमारे सेलिब्रिटी भी बाखूबी जानते है इसलिए वो हमेशा गुड थॉट्स और थिंग्स अपने फैंस तक पहुंचाते रहते हैं। सेलिब्रिटी हमेशा ही अपने फैन्स को फिट और हेल्दी रहने की इंस्पीरेशन देते नजर आते हैं। फिर चाहे उनके जिम सेशन्स की तस्वीरें और वीडियो हो या फिर डायट प्लान और लाइफस्टाइल चेंज का कोई आइडिया। इन सबके जरिए स्टार्स अपने फॉलोअर्स और चाहने वालों को अक्सर ये संदेश देते रहते हैं कि अपनी खुद की फिटनेस को हमेशा सबसे ऊपर रखना चाहिए। इन दिनों वेजिटेरियन यानी शाकाहारी बनने का चलन जोर पकड़ रहा है तो भला बॉलिवुड सिलेब्स इसमें कैसे पीछे रह सकते हैं।आज हम आपको उस स्टार्स के बारे बताएंगे जिन्होंने हेल्दी रहने के लिए अपनी शाकाहारी लाइफस्टाइल अपनाई है।

 

Created On :   27 Oct 2018 9:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story