इस गर्मी चुनें ऐसे चश्में, जो धूप से बचाने के साथ चेहरे को भी दे लुक

To avoid sunlight, Choose sunglasses during this summer according to your face
इस गर्मी चुनें ऐसे चश्में, जो धूप से बचाने के साथ चेहरे को भी दे लुक
इस गर्मी चुनें ऐसे चश्में, जो धूप से बचाने के साथ चेहरे को भी दे लुक

डिजिटल डेस्क। मार्च का महीना आते ही गर्मी का मौसम शुरु हो जाता है, उस समय लोग अपने धूप के चश्मे भी निकाल लेते हैं। गर्मियों में इस स्टाइलिश एक्सेसरीज की खासी डिमांड भी होती है और आजकल तो दुल्हनें भी अपनी वेडिंग में फोटोग्राफी के दौरान ब्राइडल लुक के साथ काला चश्मा पहन कर फोटोशूट कराती हैं। तो क्यों न आज आपको आपके चेहरे के हिसाब से चश्मे के फ्रेम के बारे में बताया जाए, जिससे आपको बिना परेशान हुए एक सही और अच्छा लुक देने वाला चश्मा खरीदने में कोई दिक्कत न हो।

Created On :   15 March 2019 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story