Diwali 2025: सुंदर-सुंदर मैसेज भेज कर अपनों को दें दिवाली की शुभकामनाएं, यहां हैं शानदार मैसेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के लिए ज्यादातर लोग पूरे साल एक्साइटेड रहते हैं। रहें भी क्यों ना, ये त्योहार ही ऐसा है। हर तरफ रंग-बिरंगी रंगोलियां और खूब सारी मिठाइयां दिल खुश कर देती हैं। दिवाली पर बहुत सारे मेहमान घर पर आते हैं और शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन सुबह उठते ही हम मैसेज भेज कर दिवाली की बधाई दे देते हैं। यही वजह है कि आज हम आपके लिए शानदार मैसेज लेकर आए हैं जिसे आप अपने करीबियों को जरूर भेजें। तो चलिए इन मैसेज पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़े -करवा चौथ पर दिखना है बहुत ही खूबसूरत, तो इन मेकअप ट्यूटोरियल्स को करें फॉलो और घर पर ही करें अपना मेकअप
दिवाली की शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दिवाली की हार्दिक बधाई
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अगर नहीं है पार्लर जाने का समय, तो इन स्किन केयर स्टेप्स को जरूर करें ट्राई, चेहरे में आ जाएगी चमक
दिवाली की शुभकामनाएं
दिवाली त्योहार दीप का,
मिलकर दीप जलाएंगे।
सजा रंगोली से आंगन को,
सबका मन हर्षाएंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे,
खूब मिठाई खाएंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का,
घर-घर मिलने जाएंगे।
शुभ दिवाली
रोशन हो दीपक
और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को
राम जी है आये,
हर शहर यूं लगे
मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार
हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   12 Oct 2025 2:54 PM IST