Karwa Chauth 2025: पत्नी को देना है सरप्राइज, तो पूजा के बाद इन डेस्टिनेशंस पर बिताएं अपना वीकेंड, पत्नी हो जाएगी बहुत ही ज्यादा खुश

पत्नी को देना है सरप्राइज, तो पूजा के बाद इन डेस्टिनेशंस पर बिताएं अपना वीकेंड, पत्नी हो जाएगी बहुत ही ज्यादा खुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा जोड़े के जीवन में बेहद खास होता है। इस दिन पत्नियां पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और बिना खाना और पानी पिए, अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। शाम को चांद निकलने के बाद जब पत्नी आपका चेहरा देखकर व्रत खोलती है, तो उस पल की मिठास शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी के इस समर्पण और प्यार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, तो इस बार करवा चौथ के बाद उन्हें कोई साधारण गिफ्ट नहीं, बल्कि एक शानदार सरप्राइज दें। आप इस सरप्राइज में एक शानदार और रोमांटिक वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस साल करवा चौथ शुक्रवार को है, तो शनिवार और रविवार को आप दोनों मिलकर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह छोटा सा सफर आपके रिश्ते में और भी गहराई और प्यार जोड़ देगा।

इन डेस्टिनेशंस पर बिता सकते हैं वीकेंड

शिमला

अगर आपकी पत्नी को पहाड़ों और ठंडी हवाओं का शौक है, तो शिमला का प्लान सबसे बेहतर रहेगा। माल रोड पर घूमना, कुफरी में एडवेंचर और रिज पर शाम बिताना आपकी ट्रिप को खास बना देगा।

नैनीताल

शांत वातावरण और झीलों का शहर नैनीताल, कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशनंस में से एक है। नैनी झील में बोटिंग, माल रोड की सैर और स्नो व्यू पॉइंट का नजारा आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान ले आएगा।

मनाली

रोमांस और एडवेंचर का कॉम्बिनेशन मनाली को खास बनाता है। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कुछ पल बिताना और सोलंग वैली में रोमांचक गतिविधियों का मजा लेना, आपकी ट्रिप को अनफॉर्गेटेबल बना देगा।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   7 Oct 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story