Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर सजा बाजार, सुंदर-सुंदर राखियां खरीदने उमड़ी भीड़, मार्केट में आए ट्रेडिशनल कपड़ों के नए कलेक्शन
- रक्षाबंधन से पहले बाजार में उमड़ी भीड़
- अपनों के लिए खरीदी करने जुटे लोग
- मार्केट में आई एक अलग रौनक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन का दिन नजदीक आते आते बाजार की रौनक अब बढ़ने लगी है। बड़े बड़े मार्केट हों, मॉल्स हों या सुपर बाजार हों। लोगों की भीड़ हर जगह नजर आ रही है। लोग अपने रिश्तेदारों और करीबियों के लिए खरीदी में जुट गए हैं। खासतौर से अपनी बहन के लिए हर भाई किसी खास तोहफे की तलाश में है तो बहन भी भाई के लिए सबसे प्यारा गिफ्ट चुनना चाहती है। भोपाल के एक सुपर बाजार में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। रक्षाबंधन का त्योहार पात आते आते ये सुपर मार्आकेट भी रंग बिरंगी राखियों और ट्रेडिशन आउटफिट्स से सज गया है। लोग काफी उत्साह के साथ खरीदी करने जुट गए हैं। यहां के बाजारों में तरह-तरह की राखियां आ गईं हैं। बच्चों के लिए स्पेशल कार्टून कैरेक्टर की हो या चांदी की, हर वैरायटी की राखी यहां नजर आ रही हैं। इसी के साथ, शॉर्ट कुर्ती से लेकर अनारकली सूट तक कपड़ों के भी नए-नए कलेक्शन देखने को मिल रहे हैं। वीक डेज पर भी यहां भरपूर भीड़ मौजूद है। हमने भी यहां शॉपिंग के लिए आए कुछ लोगों से चर्चा की और जाना कि इस राखी वो अपने अजीज के लिए क्या खास खरीद रहे हैं।
मार्केट में सजी चांदी की राखियां

बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां

बाजार में ट्रेडिशनल आउटफिट्स की भरमार


डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   5 Aug 2025 6:00 PM IST