टीचर्स डे 2025: टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को करें शानदार तरह से विश, यहां देखें खास मैसेजेस

- टीचर्स डे का खास दिन आने ही वाला है
- इस दिन सभी बच्चे अपने शिक्षकों को करते हैं खास तरह से विश
- यहां देखें प्यारे मैसेजेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माता-पिता के बाद एक टीचर्स ही ऐसे होते हैं, जो हमें सिखाते हैं कि जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वे हमें बताते हैं कि क्या सही है और क्या गलत है। वे हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए और सही-गलत में फर्क समझाते हैं। साथ ही समाज में हमें एक अच्छा इंसान बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन सभी बच्चे अपने टीचर्स को स्पेशल फील करवाते हैं। अगर आप भी अपने टीचर्स को अच्छा फील करवाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्यारे मैसेजेस लेकर आए हैं, जिसको भेजकर आप अपने गुरुओं को अच्छा महसूस करवा सकते हैं।
इन मैसेजेस को भेजकर अपने टीचर्स को करवाएं स्पेशल फील
जो बनाए हमें इंसान,
और दें सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करें शत-शत नमन।
हैप्पी टीचर्स डे।
दिया ज्ञान का भंडार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,
जो किया आपने उस उपकार के लिए,
नहीं शब्द मेरे पास आपके आभार के लिए,
सभी गुरुजनों को मेरा शत-शत नमन।
हैप्पी टीचर्स डे।
मेरे जीवन के मार्गदर्शक गुरु को शिक्षक दिवस की बधाई।
आपका धैर्य और प्रोत्साहन मेरे लिए अनमोल हैं।
हैप्पी टीचर्स डे।
सही क्या है, गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या है,
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।
हैप्पी टीचर्स डे।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   30 Aug 2025 5:43 PM IST