बयानबाजी: ममता ने टीएमसी के बैनर तले एकजुट होने का किया आह्वान, इंडी अलायंस में शामिल दलों से खींचतान बरकरार

ममता ने टीएमसी के बैनर तले एकजुट होने का किया आह्वान, इंडी अलायंस में शामिल दलों से खींचतान बरकरार
  • ममता बनर्जी राज्य के उत्तरी हिस्से में कर रही हैं पदयात्रा
  • चोपड़ा शहर और इस्लामपुर में 'जोनो संयोग यात्रा'
  • टीएमसी के बैनर तले एकजुट होने का आह्वान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी के बीच शुरू से ही मतभेद देखने को मिल रहा है। ममता लगातार आरोप लगा रही हैं कि अधीर रंजन इंडी अलायंस के साथ उनके रिश्तों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों के बीच चली आ रही खटपट एक बार फिर देखने को मिली। दरअसल, ममता बनर्जी इन दिनों उत्तरी पश्चिम बंगाल के उन शहरों में पदयात्रा कर रही हैं, जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकली है। पदयात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-लेफ्ट और बीजेपी को हराने के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की। इससे यह साफ है कि ममता और इंडी अलायंस के दलों के बीच आई दरार लगातार बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि ममता ने राज्य में इंडी अलायंस से खुद को अलग करते हुए अकेले चुनाव लड़ने का फैसल लिया है।

ममता का बयान

ममता बनर्जी राज्य के उत्तरी हिस्से में पदयात्रा पर निकली हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के जिन शहरों से गुजरी है, फिलहाल ममता दीदी उन्हीं शहरों में 'जोनो संयोग यात्रा' कर रही है। दिनाजपुर के चोपड़ा शहर के बाद ममता ने इस्लामपुर में भी एक और पदयात्रा की। अपनी यात्रा के दौरान ममता ने कहा, "वह तृणमूल कांग्रेस ही है जो राज्य के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही है। हमें राज्य में कांग्रेस-सीपीआई(एम)-बीजेपी गठजोड़ को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।" आपको बता दें कि ममता का यह बयान उस दिन आया जब अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बाधाएं पैदा करने का आरोप लगाया।

बंगाल में भ्रष्टाचार :अधीर रंजन चौधरी

बंगाल में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलते रहता है। दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से कभी भी चूकते नहीं है। इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बाधित करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार होने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर पश्चिम बंगाल में चोरी हो रही है, तो क्या मैं कहूंगा कि ऐसा नहीं हो रहा है? ... क्या हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को भ्रष्ट नहीं कह सकते हैं?"

Created On :   31 Jan 2024 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story