Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: market open strongly, Sensex crosses 49000, Nifty also moves up
Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी में 76 अंकों की तेजी आई
  • सेंसेक्स में 264.38 अंकों की तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (17 मई, सोमवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 264.38 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 48996.93 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 14753.80 के स्तर पर खुला।

जानिए आज ए​क लीटर पेट्रोल- डीजल के लिए कितनी चुकाना होगी कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ITC, ICICI बैंक, ONGC, HCL टेक HDFC, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान  पर खुले। 

वहीं NTPC, LT, एशियन पेंट्स, महिन्द्रा एंंड महिन्द्रा, टाइटन, सन फार्मा, और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1296 शेयरों में तेजी आई, 264 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।  

आज सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 267.46 अंक (0.55 फीसदी) ऊपर 49000.01 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 74.10 अंक (0.50 फीसदी) ऊपर खुला था।

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

बता दें कि बीते सत्र (14 मई, शुक्रवार) में शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 48732.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14677.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   17 May 2021 5:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story