ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 69 हजार के पार खुला, निफ्टी 20,750 के आसपास नई रिकॉर्ड की ऊंचाई पर

सेंसेक्स 69 हजार के पार खुला, निफ्टी 20,750 के आसपास नई रिकॉर्ड की ऊंचाई पर
  • सेंसेक्स 215.30 अंक ऊपर 69,080.42 पर खुला
  • निफ्टी 57.40 अंक ऊपर 20,744.20 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार इन दिनों हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। दिसंबर के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 दिसंबर 2023, मंगलवार) भी कायम रहा। जब सेंसेक्स 69 हजार के पार खुला और निफ्टी 20745 के स्तर को छू गया। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 215.30 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 69,080.42 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.40 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 20,744.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1586 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 575 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 128 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बीपीसीएल, एमएंडएम, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर रहे। बाजार की चौतरफा खरीदारी में बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे है।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 882.38 अंक यानि कि 1.31 प्रतिशत ऊपर 68,363.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 276.40 अंक यानि कि 1.36 प्रतिशत ऊपर 20,544.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1,383.93 अंक यानि कि 2.05% प्रतिशत ऊपर 68,865.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 418.90 अंक यानि कि 2.07% प्रतिशत ऊपर 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   5 Dec 2023 4:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story