ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 96 अंक लुढ़का, निफ्टी 19600 के नीचे

ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 96 अंक लुढ़का, निफ्टी 19600 के नीचे
  • सेंसेक्स 96.87 अंकों की गिरावट के साथ 65,898.94 पर खुला
  • निफ्टी 40.10 अंकों की गिरावट के साथ 19,592.45 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (10 अगस्त 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 96.87 अंकों की गिरावट के साथ 65,898.94 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.10 अंकों की गिरावट के साथ 19,592.45 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, मारुति और एलएंडटी शीर्ष लाभ में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले के शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं एलआईसी, सेल, पिडिलाइट, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, बायोकॉन, एनसीसी, बजाज इलेक्ट्रिक और इप्का लैब के शेयर हरे निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (09 अगस्त 2023, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 100.68 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत नीचे 65,745.82 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14.00 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत नीचे 19,556.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 149.31 अंक यानि कि 0.23% प्रतिशत बढ़कर 65,995.81 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61.70 अंक यानि कि 0.32% प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,632.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   10 Aug 2023 4:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story