ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 206 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 21850 से ऊपर रहा

सेंसेक्स 206 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 21850 से ऊपर रहा
  • सेंसेक्स 206.49 अंक ऊपर 72,218.54 पर खुला
  • निफ्टी 61.30 अंक ऊपर 21,878.80 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83 प्रति डॉलर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock market) आज (20 मार्च 2024, बुधवार) सकारात्मक रुख के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 206.49 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत ऊपर 72,218.54 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.30 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 21,878.80 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1490 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 568 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 132 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचयूएल और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज बुधवार को भारतीय रुपया 83 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले कल मंगलवा को रुपया 82.94 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 102.93 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत नीचे 71,909.12 पर और निफ्टी 8.20 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 21,825.70 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 मार्च 2024,मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स 351.24 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत नीचे 72,397.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 104.00 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत नीचे 21,951.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 736.37 अंक यानि कि 1.01 प्रतिशत नीचे 72,012.05 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 238.25 अंक यानि कि 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,817.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   20 March 2024 4:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story