Share market: राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद रहेगा बाजार, इस हफ्ते बस इतने दिन होगी ट्रेंडिंग

राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद रहेगा बाजार, इस हफ्ते बस इतने दिन होगी ट्रेंडिंग
  • आज कई दफ्तर दोपहर 2.30 बजे के बाद खुलेंगे
  • 23 जनवरी को बाजार में सामान्य कारोबार होगा
  • इस हफ्ते शेयर बाजार केवल 3 दिन खुलेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज (22 जनवरी 2024, सोमवार) अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। शाम का सत्र 5 बजे से शुरू होकर रात 11:30/11:55 तक खत्म होता है। आपको बता दें कि शनिवार 20 जनवरी को शेयर बाजार पूरे सेशन के लिए खुला था।

बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा। हालांकि 23 जनवरी, मंगलवार को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

कई राज्यों में संस्थानों में छुट्टी

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बीएसई और एनएसई तो बंद है ही, इसके अलावा कई राज्यों में छुट्टी की घोषणा भी की गई है। साथ ही कई राज्यों में सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान दादेपहर 2.30 बजे के बाद खुलेंगे। मालूम हो कि, राम मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी के अलावा देश के कई बिजनेस लीडर्स के साथ कई फिल्मी सितारे भी पहुंच रहे हैं।

अगला अवकाश कब

आपको बता दें कि, इस हफ्ते शेयर बाजार केवल 3 दिन के लिए ही खुलेगा। आज 22 जनवरी को जहां राम मंदिर अयोध्या कार्यक्रम के चलते अवकाश है। वहीं 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा।

बीते सत्र में बाजार की स्थिति

आपको बता दें कि, बीते सप्ताह में शनिवार (20 जनवरी 2024) को भी सामान्य तौर पर शेयर बाजार में कारोबार हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 300.63 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 71,983.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91.80 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 21,714.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 259.58 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 71,423.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.60 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   22 Jan 2024 5:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story