एक परिवार का अंत: अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, जहर खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, जहर खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
  • अहमदाबाद में हैरान कर देने वाली वारदात
  • एक परिवार ने खाया जहर
  • पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। घटना की जानकारी मुलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची गई और जांच-पड़ताल में जुट गई। फिलहाल सभी डेड बॉडीज को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि जल्द से जल्द सबूत इकट्ठा किए जा सकें। अब तक सुसाइड की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पड़ोसियों से पूछताछ कर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है ताकि इस मामले की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाई जा सके। आपको बता दें कि, मृतकों के नाम विपुल कांजी वाघेला (उम्र 34), पत्नी सोनल (उम्र 26), 11-5 वर्षीय दो बेटियां और एक 8 साल का बेटा शामिल है। परिवार बावल स्थित एक किराए के घर में रहता था। यहीं से सबकी लाशें मिलीं।

पंचकूला सुसाइड केस

कुछ समय पहले हरियाणा के पंचकूला में भी इसी तरह का मामला देखने को मिला था। यहां देहरादून के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। सभी के शव कार से बरामद किए गए थे। यह घटना पंचकूला के सेक्टर 27 की थी। पूरा परिवार पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम (धीरेंद्र शास्त्री) की हनुमंत कथा में शामिल हुए था। कार्यक्रम से वापस लौटते समय सभी ने खुदकुशी करने का बड़ा कदम उठाया। बताया जा रहा था कि, परिवार के ऊपर बड़ा कर्ज था जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

Created On :   20 July 2025 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story