Ahmedabad Plane Crash: AAIB ने एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर की मीटिंग, पायलट ग्रुप के प्रतिनिधि को जांच में शामिल करने से किया मना

AAIB ने एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर की मीटिंग, पायलट ग्रुप के प्रतिनिधि को जांच में शामिल करने से किया मना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे को हुए 4 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस बीच एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (ALPA) इंडिया के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को दिल्ली में AAIB के महानिदेशक जीवीजी युगांधर के साथ मीटिंग की। इस दौरान पायलट समूह एएलपीए इंडिया ने कहा कि (AAIB) ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच कर रही टीम में उसके प्रतिनिधि को सरकारी मानदंडों का हवाला देते हुए शामिल करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।


अहमदाबाद विमान हादसे की जांच को लेकर हुई मीटिंग

दरअसल, बता दें, यह चर्चा मुख्य रूप से विमान दुर्घटना जांच में विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति पर केंद्रित रही। बैठक के बाद, ALPA इंडिया के अध्यक्ष सैम थॉमस ने कहा कि जारी जांच के कारण एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर अधिक चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने बताया, "एएआईबी ने सरकारी मानदंडों का हवाला देते हुए, एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच कर रही टीम में एएलपीए के पायलट को विषय विशेषज्ञ के रूप में शामिल करने में असमर्थता जताई।" अहमदाबाद से 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में 241 यात्रियों सहित कुल 260 लोगों की जान चली गई।


जांच में शामिल नहीं होंगे पायलट ग्रुप के प्रतिनिधि

सैम थॉमस ने कहा कि एएआईबी ने एएलपीए इंडिया को आश्वासन दिया है कि भविष्य में उसे तिमाही बैठकों के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एएलपीए इंडिया ने गुरुवार को कहा कि एएआईबी के साथ बैठक दुर्घटना जांच में विषय विशेषज्ञ के रूप में उसकी भूमिका पर विचार-विमर्श के लिए है।

एएआईबी ने 12 जुलाई को जारी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि विमान के दोनों इंजनों को ईंधन की आपूर्ति एक सेकंड के अंतराल में बंद हो गई थी, जिससे उड़ान भरने के तुरंत बाद कॉकपिट में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

वैश्विक पायलट संगठन IFALPA का एसोसिएट सदस्य ALPA इंडिया लगातार मांग कर रहा है कि उसके प्रतिनिधि को अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में शामिल किया जाए। ALPA इंडिया के मुताबिक जांच प्रक्रिया और मजबूत होगी।

Created On :   4 Oct 2025 2:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story