Ajmer Hotel Fire: अजमेर के होटल में लगी भयानक आग, 4 साल के मासूम सहित 4 की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती

अजमेर के होटल में लगी भयानक आग, 4 साल के मासूम सहित 4 की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती
  • अजमेर के होटल में बड़ा हादसा
  • AC में धमाके के बाद लगी आग
  • 1 बच्चे और 1 महिला सहित 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर से भीषण आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। डिग्गी बाजार स्थित नाज होलट में गुरुवार (1 मई) सुबह आग लग गई। जसममें 4 की मौत हो गई। मृतकों में 1 4 साल का मासूम और 1 महिला भी शामिल है। वहीं, 4 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है जिन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया है। हालांकि उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रण करने में जुट गईं।

होटल में भीषण आगग

अजमेर के होटल में आज सुबह करीब 8 बजे आग लगी। यह आग इतनी भीषण है कि मिनटों में पांचवी मंजिल तक पहुंच गई। आग लगते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे।

मां ने फेंका बच्चा

एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खिड़की से नीचे फेंक दिया।

सुनाई दी धमाके की तेज आवाज

लोगों का कहना है कि उन्हें पहले एसी में ब्लास्ट की तेज आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद आग लग गई। बता दें, होटल के पास वाला रास्ता बहुत सकरा है। इसलिए दमकल गाड़ियों को वहां पहुंचने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कल कोलकाता के होटल में लगी बड़ी आग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार देर रात महानगर के मेछुआ बाजार स्थित होटल ऋतुराज में भयानक आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ताकि होटल में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। घायलों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया।

मृतक के परिवार वालों को पीएम मोदी ने 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा देने का एलान किया गया है। आपको बता दें कि, कोलकाता में मंगलवार देर रात महानगर के मेछुआ बाजार स्थित होटल ऋतुराज में भयानक आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई।

Created On :   1 May 2025 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story