ऑपरेशन सिंदूर: 'पाकिस्तान के अंदर घुस कर मारा', अमित शाह ने बताया कैसे बना ऑपरेशन सिंदूर? जवानों का भी बढ़ाया हौसला

पाकिस्तान के अंदर घुस कर मारा, अमित शाह ने बताया कैसे बना ऑपरेशन सिंदूर? जवानों का भी बढ़ाया हौसला
  • BSF के अलंकरण समारोह में शाह ने लिया हिस्सा
  • की भारतीय सेना की तारीफ
  • कहा- पाक के 100 km अंदर घुस कर आतंकियों को मारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (23 मई) को बीएसएफ के अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जिक्र किया। शाह ने कहा जब यह निर्णय लिया गया कि एक सीमा पर एक बल सुरक्षा प्रदान करेगा, तो BSF को 2 सबसे कठिन सीमाओं - बांग्लादेश और पाकिस्तान की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी और आपकी क्षमताओं को देखते हुए, आपने इसे बहुत अच्छी तरह से सुरक्षित किया है।

कैसे बना ऑपरेशन सिंदूर?

शाह ने बताया ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आए। जब ​​ये तीनों एक साथ आए तो ऑपरेशन सिंदूर बना। हमारा देश कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है। पाकिस्तान ने कई बड़ी घटनाओं को सालों से अंजाम दिया लेकिन उसे माकूल जवाब नहीं दिया गया।

'हमने अंदर घुस कर मारा'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी और पहला बड़ा हमला उरी में हमारे सैनिकों पर हुआ, उन्हें जिंदा जलाने का साहस किया और हमने उरी के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया।

Created On :   23 May 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story