Karnataka politics: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, शिवसेना नेता संजय निरुपम का कांग्रेस पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं कई कांग्रेसी नेता

- शिवसेना नेता संजय निरुपम का कांग्रेस पर निशाना
- कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
- कहा- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं कई कांग्रेसी नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई मंत्री और नेता, जो विभिन्न संस्थाएं संचालित करते हैं, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोपों में फंस सकते हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में निरुपम ने कहा कि गृह मंत्री और उनकी संस्थाओं की कुछ गतिविधियां संदिग्ध और अवैध लगती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि जांच एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत हैं, तो उन्हें कानून के तहत कार्रवाई की पूरी छूट है।
नक्सलवाद पर सख्ती, सरकार का संकल्प
नक्सलवाद के मुद्दे पर निरुपम ने कहा कि एनडीए सरकार ने अगले साल तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में माओवादी नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा, “ये लोग देश की व्यवस्था, संविधान और सुरक्षाबलों के खिलाफ विद्रोह करते हैं। हिंसक विचारधारा वालों को समाज में रहने का कोई हक नहीं।”
पहलगाम हमले का बदला, सेना की वीरता को सलाम
पहलगाम हमले की पहली बरसी पर निरुपम ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों की हत्या का बदला भारतीय सेना ने लिया है। हमले के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर के भाई को सेना ने महज 25 मिनट के ऑपरेशन में ढेर कर दिया। उन्होंने सेना की इस वीरता की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं, वे अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का हौसला बढ़ाते हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस में बिखराव
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर तंज कसते हुए निरुपम ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह टूट चुकी है। शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और आनंद शर्मा जैसे नेताओं का इस ऑपरेशन का समर्थन इसकी पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सीमित सैन्य कार्रवाई जरूरी थी और अब तक नौ आतंकी अड्डे ध्वस्त किए जा चुके हैं। निरुपम ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा, तो भारत और सख्त कदम उठाएगा।
Created On :   22 May 2025 11:45 PM IST