AIMIM चीफ का बड़ा बयान: 'पाकिस्तान के आतंकी संगठन-अल-कायदा की विचारधारा..', अल्जीरिया में असदुद्दीन ओवैसी का बेबाक बयान

पाकिस्तान के आतंकी संगठन-अल-कायदा की विचारधारा.., अल्जीरिया में असदुद्दीन ओवैसी का बेबाक बयान
  • अल्जीरिया में ओवैसी ने दिया बड़ा बयान
  • पाकिस्तान के आतंकवाद पर कड़ा प्रहार
  • एआईएमआईएम चीफ ने बताया दुश्मन देश का सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क के आतंकी संगठनों और अल-कायदा की विचारधारा एक जैसी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांद दुबे ने बताया कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का 80% हिस्सा केवल लोन पर है। अगर कोई भी देश दुश्मन देश को पैसा देखा तो वह उसे खो देगा। आपको बता दें, दोनों नेताओं ने यह बयान अल्जीरिया में दिया है। भारत के ओर से प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देश में जा कर पड़ोसी मुल्क की सच्चाई सामने लाने का काम कर रहे हैं।

पाक के आतंकी संगठन की विचारधारा की सच्चाई

एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान तकफीरीवाद का केंद्र है और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूहों और दाएश और अल-कायदा के बीच विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। वे मानते हैं कि उन्हें धार्मिक स्वीकृति प्राप्त है, जो पूरी तरह से गलत है। इस्लाम किसी भी व्यक्ति की हत्या की इजाजत नहीं देता है और दुर्भाग्य से यही उनकी विचारधारा है।

रक्षा पर कितना खर्च करता है पाकिस्तान?

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 1980 से पाकिस्तान अपने बजट का 20-25% रक्षा पर खर्च करते रहे हैं। IMF, सऊदी अरब और अमेरिका उन्हें ऋण देते हैं। उनकी अर्थव्यवस्था का 80% हिस्सा केवल ऋण पर है। उनकी अर्थव्यवस्था ऐसी हालत में है कि किसी भी दिन वे अगले सोमालिया या सूडान बन सकते हैं। कोई भी देश उन्हें मदद देगा तो वह अपना पैसा खो देगा।

Created On :   1 Jun 2025 3:26 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story