Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप, इन इलाकों में AQI 400 पार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी में वायु प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार (22 दिसंबर) को कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। ऐसी हालत में लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। बीते कई दिनों से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। यही वजह है कि सांस संबंधित दिक्कत झेल रहे मरीजों की संख्या में बढ़त देखने को मिल रही है। तो चलिए जानते हैं आज किस इलाके में प्रदूषण के क्या हाल हैं?
यह भी पढ़े -पश्चिम बंगाल हुमायूं कबीर ने किया टीएमसी और भाजपा विरोधियों को एक साथ आने का आह्वान, सोमवार को पार्टी का ऐलान
अक्षरधाम
अक्षरधाम के पास AQI 438 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
AIIMS
AIIMS इलाके के आस-पास AQI 363 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
गाजीपुर
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, गाजीपुर इलाके में NH-24 के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 363 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
इंडिया गेट
इंडिया गेट इलाके के आस-पास AQI 363 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
गाजीपुर
CPCB के मुताबिक, गाजीपुर इलाके में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 402 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
आनंद विहार
आनंद विहार इलाके के आस-पास AQI 402 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
सराय काले खां
सराय काले खां इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 363 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। यह जानकारी CPCB की ओर से दी गई है।
#WATCH | Delhi | Visuals from the Sarai Kale Khan area as a thick layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital.AQI (Air Quality Index) around the area is 363, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/Uw3TMxdT7e
— ANI (@ANI) December 22, 2025
Created On :   22 Dec 2025 9:01 AM IST













