मौसम अपडेट: दिल्ली में भारी गर्मी, तो यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, अपने राज्यों के मौसम का जानें हाल

- कहीं हो रही है बारिश तो कहीं पर लोग गर्मी से परेशान
- दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
- यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बदला-बदला मौसम नजर आ रहा है। मानसून अब देश से अलविदा कहने वाला है तो, कहीं पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है तो कहीं पर तीखी धूप से लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लोग भारी गर्मी और उमस से काफी ज्यादा परेशान हैं। वहीं, यूपी-बिहार में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ी इलाकों के बारे में जानें तो, यहां पर लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। आज भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बीते कई दिनों से भारी गर्मी और उमस पड़ रही है। इससे दिल्लीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौमस विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
यूपी में भारी बारिश
यूपी के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ के साथ-साथ यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है। आने वाले तीन चार दिनों के बाद यूपी में बारिश का मौसम थम सकता है। इसके चलते ही यूपी में तापमान बढ़ सकता है।
बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी कियागया है। इसके चलते ही आज भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, बिहार में एक दो दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। अभी भी ये दौर ज्यादा थमा नहीं है।
राजस्थान में मानसून कह सकता है अलविदा
राजस्थान में इस साल जमकर बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में मानसून अलविदा कह रहा है, लेकिन कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। आने वाले एक दो दिनों में राजस्थान के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?
पहाड़ी इलाकों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है। इस बार पहाड़ी इलाकों में भारी से भारी प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिली हैं। अब भी यहां पर बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
Created On :   21 Sept 2025 11:29 AM IST