F-35 FIGHTER JET: F-35 लड़ाकू विमान को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हटाया गया, आगे की जिम्मेदारी UK रॉयल एयर फोर्स की

- एयर इंडिया हैंगर में ले जाया गया
- UK रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम इसकी मरम्मत करेगी
- एफ-35बी विमान को एमआरओ केंद्र ले जाया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से F-35 फाइटर जेट को 22 दिनों बाद हटाया गया, आगे की जिम्मेदारी UK रॉयल एयर फोर्स को दी गई है। आपको बता दें इस विमान की कीमत करीब 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स एयरबस A400M एटलस से टीम आई है। एफ-35 फाइटर जेट को दुनिया के सबसे एडवांस लड़ाकू विमानों में गिना जाता है।
रक्षा सूत्रों के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी ने बताया कि एयर इंडिया हैंगर में ले जाया गया है, जहां UK रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम इसकी मरम्मत करने और इसे वापस ले जाने का प्रयास करेगी। अब देखना यह है कि इंजीनियरों की टीम कब तक विमान को ठीक कर पाती है? विमान की मरम्मत हो जाने के बाद इसे वापस ब्रिटेन भेज दिया जाएगा।
आपको बता दें केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के चलते करीब एक महीने से फंसा ब्रिटिश रॉयल नेवी का एफ-35 लड़ाकू विमान को आखिरकार रिपेयरिंग के लिए भेज दिया गया है। 14 जून को विमान आपात स्थिति में उतरा था। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक विमान की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से इंजीनियरों की एक विशेष टीम आई है। तकनीकी विशेषज्ञों की ये टीम विमान में आई खराबी की जानकारी का पता लगाएगी। इसके बाद मरम्मत का काम शुरू होगा।
Created On :   6 July 2025 6:14 PM IST