IND-PAK तनाव: 'पाकिस्तान अगर अब सीजफायर तोड़ेगा तो मिलेगा करारा जवाब...', DGMO ने भारतीय सेना का रुख किया साफ

पाकिस्तान अगर अब सीजफायर तोड़ेगा तो मिलेगा करारा जवाब...,  DGMO ने भारतीय सेना का रुख किया साफ
  • DGMO ने भारतीय सेना का रुख किया साफ
  • कहा- पाक अब सीजफायर तोड़ेगा तो मिलेगा करारा जवाब
  • भारत के पांच जवान हुए शहीद- DGMO राजीव घई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान को भारत ने खुली चेतावनी दे दी है। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने साफ कर दिया है कि अगर अब पाकिस्तान सीजफायर तोड़ा तो उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा। रविवार को हुई सेना की ओर से हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीएमओ राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। डीजीएमओ घई ने कहा कि बीते दिन शनिवार को खुद पाकिस्तान ने सीजफायर की पहल की। कल दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर उन्हें फोन किया और सीजफायर की बात हुई। शाम 5 बजे से सीजफायर का फैसला हुआ और कुछ घंटे बाद ही उनके ड्रोन भारत की सीमा में दाखिल होने लगे। डीजीएमओ ने कहा कि अगर आज रात पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान को मिली चेतावनी

डीजीएमओ ने कहा- आर्मी चीफ ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के उल्लंघन की सूरत में सैन्य अधिकारियों को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी छूट दी है। 10-11 मई की रात को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद आज सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमाओं के सैन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है।

डीजीएमओ ने बताया- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मारे गए 100 आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चार सात से 10 मई के बीच सीजफायर का उल्लंघन करने पर हुई गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैन्यकर्मी मारे गए हैं।

भारत के पांच जवान हुए शहीद

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "मैं अपने पांच शहीद साथियों और सशस्त्र बलों के भाइयों तथा नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हमने अब तक बहुत संयम बरता है और हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और गैर-उग्र रही है। हालांकि, हमारे नागरिकों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक बल से सामना किया जाएगा।"

Created On :   11 May 2025 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story