IND-PAK तनाव: PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री-NSA डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री-NSA डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
  • PM आवास पर हो रही हाईलेवल मीटिंग
  • बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद
  • मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी हद तक बढ़ चुका है। बढ़ते विवादों केो मद्देनजर रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने पीएम आवास पर आज यानी शुक्रवार 9 मई को एक हाइलेवल मीटिंग बुलाई है। पीएम आवास पर जारी इस बैठक में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं (थल, जल और नव) के प्रमुख, सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।

जानकारी के लिए बता दें, बीते गुरुवार रात पाकिस्तान ने अचानक भारत के कई हिस्सों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला बोल दिया था। साथ ही उन्होंने भारत की उत्तर पश्चिम सीमाओं पर भी जमकर गोलीबारी की थी। इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी की ये मीटिंग काफी अहम है।

पीएम मोदी ने इससे पहले शुक्रवार को सशस्त्र बलों के दिग्गजों से भी एक मुलाकात की थी। इस दौरान पूर्व वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और देश की सेवा करने वाले अन्य दिग्गज शरीक हुए थे। मौजूदा स्थिती को देखते हुए पीएम मोदी ने इन दिग्गजों से कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की थी।

बताते चलें, बीते 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में आतंकि हमला हुआ था। इस हमले में तकरीबन 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बीते मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित 9 आतंकि ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने 8 मई की रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके भारत पर कई हमले किए। हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी एस-400 डिफेंस सिस्टम की मदद से इन्हें विफल कर दिया था।

Created On :   9 May 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story